Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकन्याओं को कोख में ही मार देने वाले हिस्ट्रीशीटर का बीकानेर में...

कन्याओं को कोख में ही मार देने वाले हिस्ट्रीशीटर का बीकानेर में मकान, जमीन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया कन्याओं की कोख में ही मारने के आरोपी रवि सिंह अकूत संपत्ति का मालिक निकला है। रवि ने झुंझुनूं के सिंघाना में आलीशान बंगला बना रखा है। उसकी जयपुर में एक कपड़ा फैक्ट्री और बीकानेर में करीब 25 हैक्टेयर जमीन और मकान है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में पता चला है कि रवि का मेडिकल साइंस से कोई रिश्ता नहीं है, वह केवली नौंवीं पास है। इसके बावजूद वह मेडिकल लाइन में काफी आगे बढ़ गया। रवि प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत हिस्ट्रीशीटर घोषित होने वाला दूसरा शख्स है।

पीसीपीएनडीटी ब्यूरो के मुताबिक भ्रूण लिंग जांच और गर्भपात के जरिए ने रवि ने बड़ी मात्रा में काली कमाई एकत्र कर रखी है। रवि का सिंघाना में काफी बड़ा बंगला और चार पांच गाडिय़ां हैं। कई जिलों में उसके और उसके रिश्तेदारों के नाम से करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इसके बावजूद में वह एक के बाद एक मामलों में गर्भपात करता रहा। पैसों के लालच में रवि कन्या भ्रूण हत्या जैसा अपराध बड़ी आसानी से कर देता है, वह एक पूरे केस के 30 से 50 हजार तक वसूलता है।

बीकानेर संभाग : 60,500 रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद, 2 जने गिरफ्तार

बीकानेर सहित 20 जिलों में तेज आंधी, बूंदाबांदी की चेतावनी, चार दिन तक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular