बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के व एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार व सीओ नारायण कुमार बाजिया के निर्देशानुसार आदतन अपराधियों और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बडी कार्रवाई की गई है।
लूनकरणसर थानाप्रभारी चंद्रजीत सिंह के नेतत्व में गठित टीम ने बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय इनामी अपराधी दीपेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ दो हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा इसके खिलाफ डकैती, लूट व मारपीट के मामले दर्ज है। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह, विदयाधर, महावीर प्रसाद शामिल रहे।