बीकानेर Abhayindia.com रामपुरा लालगढ स्थित मघी देवी सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12th में सर्वोच्च अंक 93% चारू चांवरिया ने प्राप्त किए। कक्षा 10th में फरमान व गिरिराज ने 94% तथा सानिया ने 93. 87% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह स्कूल के कक्षा 10th में कुल 34 स्टूडेंट में से 27 स्टूडेंट ने फर्स्ट डिवीजन अंक प्राप्त किए। कक्षा 8 में कुल 52 स्टूडेंट में से 48 स्टूडेंट ने ए व बी ग्रेड अर्थात 71% से ऊपर अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार कक्षा 5 में भी स्कूल के स्टूडेंट ने 28 में से 28 स्टूडेंट ने 71% से ऊपर अंक प्राप्त किए। इन सभी स्टूडेंट अर्थात लगभग 120 स्टूडेंट को स्कूल प्रबंधन द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
सभी स्टूडेंट ने स्कूल प्रिंसिपल तुलसीराम तंवर, वाइस प्रिंसिपल अंकित तंवर तथा स्कूल के समस्त टीचर को धन्यवाद प्रदान किया और कहा कि इन सबकी बहुमूल्य गाइडेंस के कारण ही हम अपना सर्वोच्च परफॉर्मेंस देकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाए हैं। अभिभावकों ने भी मघी देवी सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना विश्वास जताया तथा स्कूल के प्रिंसिपल तुलसीराम तंवर को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।