Sunday, April 27, 2025
Hometrendingहिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चेप्टर ने मनाया विश्व हिमोफिलिया दिवस, सीएमएचओ ने दिया...

हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चेप्टर ने मनाया विश्व हिमोफिलिया दिवस, सीएमएचओ ने दिया ये आश्‍वासन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चेप्टर और नोवा नोडिक्स के सयुंक्त तत्वावधान में शगुन पैलेस में विश्व हिमोफिलिया दिवस मनाया गया।

हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर के अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर मुख्य अतिथि CMHO डॉ पुखराज साध एवं डॉ रमेश कुमार गुप्ता, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ अनिल खत्री, नर्सिंग अधिक्षक सीमा कुमारी, नोवा नोडिष के प्राची, किसन खत्री एवं संभाग के 55 हिमोफिलिक बच्चे उपस्थित हुए।

सोसायटी सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बीकानेर के जिला अस्पताल सेटेलाइट में हिमोफिलिया के बच्चों को फैक्टर लगाने की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जायेगी। उप सचिव शिव उपाध्याय ने बताया कि डॉ अनिल खत्री ने हिमोफिलिया के लक्षण, उपचार के बारे मे जानकारी दी। डॉ रमेश कुमार गुप्ता ने हिमोफिलिया सोसायटी के कार्य की सराहना की एवं बच्चों को रोग के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

डॉ देवेंद्र ने हिमोफिलिक बच्चों के दर्द के समय सही उपचार लेने के बारे सलाह दी एवं पैन किलर आदि नहीं लेने के बारे में जागरूक किया। नर्सिंग अधीक्षक सीमा कुमारी ने पी. बी.एम में नर्सिंग आफिसर एवं नर्सिंग कर्मचारियों की ओर से दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी दी।

यूथ अध्यक्ष ने बताया कि सोसायटी एवं नोवा नोडिस की ओर से सभी बच्चों को स्‍कूल बैग एवं अन्य सामग्री वितरण की गई। सुनिल शर्मा ने बताया कि सभी उपस्थित बच्चों एवं परिवार को भोजन व्यवस्था कि गई दिव्यांशु सैन ने बताया किसभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस शिविर में एडवोकेट नवीन पारीक, मो. अजीज, रामेश्वर, बालमुकुंद एवं अन्य सभी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular