बीकानेर Abhayindia.com हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर का एक दल अध्यक्ष रवि व्यास व माली समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गहलोत के साथ पी.बी.एम अस्पताल के अधीक्षक से मिला। जिसमें हिमोफिलिया सोसायटी ने मुख्य रूप से राजस्थान सरकार के आदेश पर निर्मित हिमोफिलिया डे कैयर सैन्टर को दुबारा शुरू करवाने के लिए एक ज्ञापन दिया गया।
हिमोफिलिया सोसायटी के अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि सरकार ने हिमोफिलिया डे केयर सेन्टर निर्माण के लिए 2020 मे आदेश जारी कर खोला जिसे नाम मात्र पालना करते हुऐ पी.बी.एम प्रशासन ने केवल खानापूर्ति की है वह भी सोसायटी के कई बार प्रयास करने पर। लेकिन, आज तक वह डे केयर सेन्टर खोला नहीं गया है। और न ही आज तक किसी हिमोफिलिक रोगी को उसमें भर्ती किया गया इससे सोसायटी के पदाधिकारियों ने कई बार इसके बारे में प्रशासन को अवगत करवा दिया इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। जो सरकारी आदेश अनुसार काम होना चाहिये था वह भी नहींं हुआ, जिससे हिमोफिलिक रोगियों को मुश्किलों व दर्द का सामना करना पड़ रहा है।
सोसायटी सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि 2018 से 2022 तक सोसायटी के कई दल अलग-अलग प्रशासन से मिलते रहे और पिछले 3 वर्षों से लगातार पत्र व व्यक्तिगत रूप से मिलकर अवगत करवा दिया परन्तु आज तक इस डे-केयर सेन्टर में कर्मचारी व डॉक्टर को नहीं लगाया है जबकि वार्ड 2018 को महज शुरू करके ताला लगा दिया।
माली समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गहलोत ने पी.बी.एम अस्पताल के अधीक्षक से मानवता के नाते इस वार्ड को शुरू करने के लिये आग्रह किया। उन्होने सोसायटी के द्वारा किये प्रयासों की सराहना की एवं प्रशासन के द्वारा जिस प्रकार की हठधर्मिता पर बहुत अफसोस जताया।
यूथ अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सोसायटी सभी समस्याओं के बारे में अवगत करवा रही है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हर रोगी को जीवन रक्षा मिलने में करीब 3 से 4 घंटे का भारी समय लग रहा है जिससे उनके जीवन खतरे में रहता है जिसके चलते हाल ही में एक हिमोफिलिक साथी की मृत्यु हुई थी जिससे सभी आहत है। सोसायटी के इस दल में सुनील शर्मा, मो. अजीज, अपूर्णा शर्मा एवं कई पदाधिकारी एवं हिमोफिलिक उपस्थित थे।