





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आज से हीटवेव की दस्तक होने जा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में हीटवेव चलने तथा अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, 6 और 7 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा और चूरू जिलों में भी हीटवेव चलने की संभावना है। विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सीकर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के बीच रही। विभाग के अनुसार जैसलमेर में 39.5, जोधपुर में 38.6, बीकानेर में 38.8, चित्तौड़गढ़ में 39.2, चूरू में 38.6, श्रीगंगानगर में 38.4, और माउंट आबू में 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।





