








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी के तेवर तेज हो गए है। हीट वेव के चलते जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, हीट वेव से अगले तीन-चार दिन भी राहत की उम्मीद नहीं है। इसके चलते तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।
विभाग के अनुसार, 17 अप्रेल को तापमान 45 से 46 डिग्री दर्ज होने और तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल आशंका है। इसी तरह 18 अप्रेल को जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने और हीटवेव की आशंका है।
विभाग की ओर से दो घंटे पहले जारी अपडेट के अनुसार, आज उदयपुर, डूंगरपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर सतही हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।





