Thursday, January 16, 2025
Hometrendingहरिभाऊ किसानराव बागड़े होंगे राजस्‍थान के नए राज्‍यपाल

हरिभाऊ किसानराव बागड़े होंगे राजस्‍थान के नए राज्‍यपाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात राजस्थान के नए राज्यपाल की घोषणा कर दी। राष्‍ट्रपति ने हरिभाऊ किसानराव बागड़े को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को पूरा हो गया था। पर नया राज्यपाल नियुक्त होने या अन्य किसी को चार्ज देने तक वे पद पर बने हुए थे।

इसके साथ ही राजस्थान के भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कई राज्यों को नए राज्यपाल मिले तो कई राज्यपालों के प्रभार बदल दिए गए।

आपको बता दें कि हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के 2014 से लेकर 2019 तक अध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले वे महाराष्ट्र की विभिन्न सरकारों में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, होर्टीकल्चर, रोजगार गारंटी मंत्री भी रह चुके हैं। भाजपा नेता रहे हरिभाऊ किसानराव बागड़े औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। 1985 में पहली बार विधायक चुने गए थे। हरिभाऊ किसानराव बागड़े अगले माह 79 साल के हो जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular