जयपुर Abhayindia.com राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया है राजस्थान के अगले विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी।
सांसद बेनीवाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के बीजेपी में जाने से कोई फर्क नहीं पडेगा। मैंने उन्हें दो बार हराया। नागौर में उनका कोई प्रभाव नहीं है। जब ज्योति मिर्धा सांसद बनी थी तब उन्हीं के सहयोग से ही सांसद बनी थी।
बेनीवल ने विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी रणनीति के बारे में पूछने पर बताया कि राजस्थान में उनकी पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। बेनीवाल ने कहा कि उन्हें सत्ता का लोभ नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर राजस्थान को भय मुक्त प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि जब भी राजस्थान में आंदोलन हुए हैं तब भी हनुमान बेनीवाल सब आंदोलन में शामिल रहे हैं। अलवर के आंदोलन में भी उन्होंने पूरी तरह सहयोग किया है।
उन्होंने बताया कि अगर वह चाहते तो वर्ष 2003 में ही सत्ता में मंत्री बन जाते लेकिन उनका मकसद सत्ता हासिल करना नहीं था। उनका मकसद राजस्थान में व्याप्त समस्याएं दूर करना है। इसलिए वह आज तक जयपुर से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ रहे हैं। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में छात्रों की होकर रैली का आयोजन किया जा रहा है और उनके मूल मकसद ही यही है कि राजस्थान सरकार द्वारा कैंसिल किए गए छात्र संघ चुनाव कराया जाए।