Thursday, December 5, 2024
Hometrendingबीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में ‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पदयात्रा का हुआ...

बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में ‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पदयात्रा का हुआ आयोजन, झंवर का स्‍वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूर्व संसदीय सचिव व प्रत्याशी बीकानेर (पूर्व) विधानसभा कन्हैया लाल झंवर के नेतृत्व में रविवार को बीकानेर (पूर्व) के वार्ड नं. 51 के क्षेत्र हनुमानहत्था चौक से धोबी धोरा गर्वनमेंट प्रेस रोड से पीपी ब्रांच से रथखाना कॉलोनी राजविलास कॉलोनी, सेल टैक्स ऑफिस तुलसी सर्किल प्रताप एंड प्रताप, सिटी स्कूल के सामने वाली गली से सत्तासर हाउस वाली गली से पांडे गली, मिनर्वा सिनेमा, वकीलों की गली से सादुल सिंह सर्किल शांति टावर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा जगहजगह माला पहनाकर यात्रा का अभिवादन किया।

पदयात्रा के इस कार्यक्रम की श्रृंखला में आनन्द सिंह सोढ़ा (ब्‍लॉक अध्यक्ष), सुमित कोचर ( ब्‍लॉक अध्यक्ष), शहजाद भुट्टो (ब्‍लॉक अध्यक्ष), चेतना चौधरी (नगर निगम, नेता प्रतिपक्ष), सुरेन्द्र सिंह (पार्षद), अब्दुल वाहिद (पार्षद), महेन्द्र बड़गुजर (पार्षद), सुनील गेदर (पार्षद), रफीक (पार्षद), मनोज जनागल (पार्षद), शांतिलाल मोदी (पार्षद), गजेन्द्र सिंह सांखला, सुनीता गौड़, सुषमा बारूपाल, मुमताज शेख, मुमताज बानो, सत्तार कोहरी (पार्षद प्रतिनिधि), सुभाष भोला, राम अरोड़ा, सरदार अमरीत सिंह, किशन तंवर (मनोनीत पार्षद), नजाकत अली, याकूब कलर, मो. आरिफ, डी.सी. गहलोत (पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष), विजय ऐलानी, हेमन्त सिंधी, जावेद मांगलिया, मदन लेखाला, सलीम भाटी, हजारी देवड़ा, गणेशाराम दावा, शिवदान मेघवाल, नासिर तंवर, अनारदीन गौरी, राकेश सांखला, करणीसिंह राजपुरोहित, महबूब रंगरेज, भवानीशक, मूलचंद गुर्जर, सूचेन्द्र पाण्डे, सनी कालरा सहित सर्व समाज के गणमान्य लोग व वार्डवासी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular