Friday, April 26, 2024
Hometrendingज्ञानशाला गंगाशहर को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट ज्ञानशाला स्थान प्राप्त किया

ज्ञानशाला गंगाशहर को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट ज्ञानशाला स्थान प्राप्त किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com तेरापंथ भवन गंगाशहर, भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करने का मुख्य उपक्रम है  ज्ञानशाला। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा एक निर्धारित प्रारूप के अंतर्गत देश भर में 500 से अधिक ज्ञानशालाओं का संचालन हो रहा है। राजस्थान थली पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक तथा तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में छापर में आयोजित ज्ञानशाला प्रशिक्षक सम्मेलन 2022 में गंगाशहर ज्ञानशाला को विशिष्ट ज्ञानशाला के रूप में पुरस्कृत किया गया।

ज्ञानशाला गंगाशहर की तरफ से यह पुरस्कार सभा मंत्री रतनलाल छलाणी, मुख्य प्रशिक्षिका संजू लालाणी, प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा, मोनिका संचेती, सुनीता पुगलिया, जयश्री भूरा, मोहिनी चोपड़ा, सरिता आंचलिया, सुनीता डोसी, भाविका सामसुखा, मुदिता डाकलिया व संदीप रांका, चैतन्य रांका ने ग्रहण किया। इस शानदार उपलब्धि पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के संरक्षक लूणकरण छाजेड़, महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भैंरुदान सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलछा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, मंत्री कविता चोपड़ा ज्ञानशाला संयोजक जतन संचेती, प्रभारी मोहित संचेती तथा सभी प्रशिक्षकों, ज्ञानार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

बीकानेर : दो मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप तेज, आखिर कौन कर रहा साजिश?

बीकानेर में 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित, सूची जारी, विकसित करने वालों के खिलाफ सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश…

राजस्‍थान में बारिश की धूम, आज भी कहीं ऑरेंज, कहीं येलो अलर्ट जारी…

बीकानेर में चोर गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, संभाग में कई वारदातें कबूली…

गहलोत सरकार के खिलाफ 24 से आंदोलन करेंगे सात लाख कर्मचारी, इन मांगों को लेकर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular