Monday, April 21, 2025
Homeखेलसर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरू जम्भेश्वर क्लब बज्जु रही विजेता

सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरू जम्भेश्वर क्लब बज्जु रही विजेता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संजय हर्ष फाउण्डेशन एवं डेजर्ट साईन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय धरणीधर खेल मैदान पर चल रही 5वीं सर्वसमाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 में आज फाइनल मुकाबले में गुरू जम्भेश्वर क्लब बज्जु (बिश्नोई समाज) ने धरणीधर क्रिकेट एकेडमी (पुष्करणा समाज) को 5 विकेट से हराकर 5वीं सर्वसमाज टी-20 का विजेता बन गया है।

धरणीधर क्रिकेट एकेडमी (पुष्करणा समाज) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आवरों में 98 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरू जम्भेश्वर क्लब बज्जु (बिश्नोई समाज) ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार सुभाष बिश्नोई को दिया गया।

बीकानेर : राजस्थानी भाषा के संवर्धन की ली शपथ

आयोजन मीडिया प्रभारी राजकुमार जोशी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उर्जा एवं भू-जल मंत्री बी.डी.कल्ला, विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विजय आचार्य, कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी राजेश चूरा एवं स्वागतकर्ता पूर्व भाजपा जिलाघ्यक्ष  रामकिशन आचार्य द्वारा प्रदान किए गए।

बीकानेर : कांग्रेस ने जलाया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला, किया विरोध प्रदर्शन …

समापन समारोह में हनुमान पुरोहित नवल व्यास,प्रकाश चुरा,गिरीराज पुरोहित, कपिल हर्ष महेन्द्र पुरोहित, अविनाश, आचार्य, सुरेन्द्र पुरोहित विक्रांत आचार्य इत्यादि उपस्थित थे।

मौसम का थर्ड डिग्री, 6 राज्‍यों में रेड वार्निंग, बरसात से होगा नए साल का स्‍वागत…

मंत्री डॉ. कल्‍ला ने इसलिए फॉर व्‍हीलर छोड़कर पकड़ी बाइक की सवारी…,देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular