Thursday, December 12, 2024
Hometrendingतीन मंत्रियों सहित अतिथियों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व कृतित्व का किया...

तीन मंत्रियों सहित अतिथियों ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व कृतित्व का किया स्मरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 132वां जयंती का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिला प्रशासन द्वारा अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन तथा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने डॉक्टर अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत का संविधान हमें समानता का अधिकार देता है। हमें डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी होगी चाहिए। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया, जिससे पिछड़े और वंचित लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिला है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को पूरी दुनिया में ‘सिंबल ऑफ नॉलेज’ के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने देश सेवा को अपना समूचा जीवन समर्पित किया।

इससे पहले सभी अतिथिगणों ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर समानता और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने डॉ सुनीता हटीला को जिला स्तरीय अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया। उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र जोशी ने किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, एडीएम (सिटी) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास के सचिव यशपाल आहूजा, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, शिवलाल गोदारा सहित बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular