







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर सेवा योजना क़े मुख्य सरक्षक एवं राजस्थान इंटक क़े सेकरेट्री जनरल पंडित रमेश व्यास की पत्नी कमला देवी व्यास की स्मृति में आज स्वरूपदेसर रोड पर हरी गौशाला एवं आस पास गोचर भूमि में बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों ने गायों क़े लिये हरे चारा एवं गोचर की खाली पड़ी खेलियों में टेंकर से पानी भरवाया। साथ ही गोचर में खेलियों क़े पास पेड़ो में परिंदों क़े लिये मिट्टी क़े पालसिए लगाकर पानी से भरे गये।
योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि सेवा योजना क़े मुख्य सरक्षक रमेश व्यास की इच्छानुसार यहां दूसरी बार हरे चारे और पानी की व्यवस्था की गईं है। इस कार्यक्रम में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा उपाध्यक्ष सीमा पारीक, सुमन ओझा जोशी, छोटूलाल चुरा, प्रवक्ता पवन राठी, रामलाल पवार, राधाश्री पुरोहित, बद्रीदास जोशी, सुरेन्द्र कल्ला, गजानन्द चुरा, रामेश्वर ओझा (बबलू), हरिकिशन पंवार का विशेष सहयोग रहा। छोटूलाल चुरा ने बताया कि अगला कार्यक्रम भीषण गर्मी को देखते हुए बच्छासर रोड स्थित रोही में बनी खेलियों में टेंकर से पानी डलवाने का हैl



