Sunday, May 11, 2025
Hometrendingग्रांट फैशन शो बीकानेर कॉट्योर शो का आयोजन 21 फरवरी को

ग्रांट फैशन शो बीकानेर कॉट्योर शो का आयोजन 21 फरवरी को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com दुनिया भर में अपनी जायके के लिए प्रसिद्ध बीकाजी व मेकअप के लिए अपनी खास पहचान बना चुकी मीनाक्षी दत्ता मेकअवर के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर का ग्रांड फैशन शो बीकानेर कॉट्योर शो का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस सिलसिले में श्रीगणेशम रिसोर्ट में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया। जिसमें शो के कॉर्डिनेटर गौरव गौड़ और कॉट्योर शो के स्टेट हैड याशील पण्डेल व इस शो के आयोजक मृगराज सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में इस तरह का फैशन शो अपने आप में अनूठा व यादगार फैशन शो हैं। जिसके माध्यम से यहां के लॉकल ब्रांच और स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। 21 फरवरी शाम को आयोजित होने फैशन शो के मुख्य अतिथि के रूप में फस्र्ट इण्डिया न्यूज चैनल के सीएमडी जगदीश चन्द्रा होंगे। जबकि कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, बीकाजी के दीपक विशिष्ठ अतिथि होंगे।

शो के लिए बीकानेर में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वही इस शो में बॉलीवुड व टोलीवुड की कई बड़ी हस्तियां रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवे दिखाएंगी। जिसमें रिवा टू दिवस 2020 की रनर नेहा जायसवाल, मिसेज इण्डिया 2018 स्वाति जांगिड़, टॉलीवुड अभिनेत्री आकांक्षा भल्ला, कृति गर्ग के साथ देश की नामचीन 35 सुपर मॅडल्स रैम्प पर अपनी वॉक से रोमांचित करेंगी। इनके साथ-साथ 10 मेल मॉडल भी होंगे। फैशन शो की ग्रेंड ऑपनिंग नीतू भूतड़ा के सिक्वेंस के साथ की जाएगी। पूरे शो में डिजाइनर लहंगें, वैडिंग शूट व ट्रेडिशनल मेल डिजाइनर शूट व ज्वैलरी का प्रदर्शन इन मॉडल्स के द्वारा किया जाएगा। चार्वी और गौरव गौड़ के निर्देशन में शो की सभी सिक्वेंस आकर्षक व शानदार होगी। वही इस फैशन शो में मीनाक्षी दत्ता मेकअवर की ओर से सभी मॉडल्स का मेकअप निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा बीकानेर गुरुकुलम् फैशन की डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए डिजाइन भी सिक्वेंस में देखने को मिलेंगे।

पत्रकारों के तमाम सवालों का जवाब देने के लिए शो से जुड़े स्टेट हैड यशील पण्डेल, मृगराज सिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी, राजेन्द्र स्वामी, ज्ञान गोस्वामी, अजय सिंह भटनागर, नगेन्द्र सिंह शेखावत व श्रीगणेशम रिसोर्ट के संचालक सुदर्शन मुखिजा आदि मौजूद रहे।

फैशन शो के मुख्य सहयोगी बीकाजी, मीनाक्षी दता मेकअवर, निर्मल साड़ी, रजवाड़ी कलेक्शन, अम्बिका फैशन, मोदी यूनिवर्सिटी, एमएन ज्वैलरी, खाओसा, राजपूताना सिक्योरिटी, प्रेम मिष्ठान भण्डार, मिलन टे्रवल्स, होटल बीकानेर, राइट स्टेप ग्रुप व श्री गणेशम रिसोर्ट, साना इन्टरनेशनल, फ्यूजन, स्पॉट लाइट्स, गोल्डन डिवाइन, एसजीएम आउटडोर, जावा, केबीएस, गार्डन सिटी, 94.3 माई एफएम आदि हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular