बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिले में जितने भी ईंट-भट्टे तथा जिप्सम खनन क्षेत्र में जो फैक्ट्रियां लगी है, उनसे प्रदूषण न फैले इसके लिए वन विभाग समय-समय पर निरीक्षण करें। गौतम ने कहा कि सभी फैक्ट्रियों के पास इस तरह के संसाधन हो जिनसे कम से कम प्रदूषण फैले। साथ ही लाइसेंसशुदा आरा मशीन के मालिक पेड़ों की अवैध कटाई ना करें इसका भी ध्यान रखा जाए तथा जो लकड़ियां काटकर बेचने के लिए भेजी जाती है उनमें आवश्यक कागजात साथ होने चाहिए ताकि स्पष्ट हो सके वाहन में लदी हुई लकड़ियां काटने योग्य थी और वन विभाग की इजाजत के बाद ही इन्हें काटा गया।
गौतम गुरुवार को अवैध आरा मशीन नियंत्रण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की रोकथाम एवं मोरों के संरक्षण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण ना बिगड़े इसके लिए वन विभाग सहित संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में बताया गया कि बीकानेर में 39 लाइसेंस शुदा आरा मशीनें हैं जिनमें से 15 आरा मशीनों का लाइसेंस नवीनीकरण कर दिया गया है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
…इसलिए पुलिस ने खोला जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ खोला मोर्चा
बीकानेर क्राइम : दिनदहाड़े हुई दो वारदातें, अभय कमांड के कैमरों की ऐसी खुली पोल…
बीकानेर क्राइम न्यूज : पूर्व महिला सरपंच और पति पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
बीकानेर पुलिस : …तो अबकी बार जेल में मनेंगी गुंडे-बदमाशों की दीपावली
इसके अतिरिक्त किसी तरह की आरा मशीन लकड़ी काटने के काम में नहीं ली जाती है। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर आरा मशीन का उपयोग होता है उस स्थान का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां आई सभी लकड़ियां वैध रूप से काटकर लाई गई है। यदि विभाग को अवैध आरा मशीनें संचालन की जानकारी मिले तो इन मशीनों के जब्ती की कार्यवाही की जाए।