








जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर में अवैध कॉलोनियों पर एक्शन को लेकर सरकार सख्त रुख अपना रही है। इसी क्रम में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने सात बीघा में अवैध रूप से बस रहीं दो कॉलोनियों पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त किए।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के अनुसार, जोन-14 में वाटिका रोड पर रिंग रोड के पास राधा कृष्ण नगर के नाम से तीन बीघा में अवैध रूप से भूखंडों की नींव भरने के अलावा ग्रेवल की सड़कें बनाने का काम चल रहा था। इसी तरह ग्राम-बासड़ी में लाखना रोड पर चार बीघा में हिम्मत नगर के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान दोनों जगह अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। इधर, चाकसू के ग्राम-खेड़ा जगन्नाथपुरा में आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। यहां काश्तकारों ने पांच-पांच फीट ऊंची और 500 मीटर लम्बी दीवार का निर्माण कर लिया था। कुछ जगह चबूतरा, रैम्प, तारबंदी, सीढिय़ां, लोहे की जालियां तक लगा ली थीं। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण हटा दिए।





