







बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस बीच, सरकारी कर्मचारियों ने गर्मी से बचाव के लिए सरकारी कार्यालयों के संचालन के समय में बदलाव की मांग उठाई है।
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुलीचंद मीणा के माध्यम से मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा गया है कि राजस्थान राज्य में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। इसलिए नवाचार के तहत सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर 30 जून 2024 तक कार्यालयों का समय प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे करने का निर्णय लेती है तो श्रेयस्कर होगा। आचार्य ने बताया कि ज्ञापन ईमेल एवं स्पीड पोस्ट से भी भेज दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में कमल नारायण आचार्य के अलावा नवरतन जोशी, अमरजीत सिंह, सुनील सिडाना, शशिकांत त्रिपाठी आदि शामिल रहे।



