बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के एक सूत्रीय मांग पत्र ग्रेड पे 3600 पर राजस्थान सरकार द्वारा गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति जयपुर द्वारा विचार विमर्श/सुनवाई के लिए समिति के कार्यालय सी ब्लॉक वित्त भवन जयपुर स्थित समिति कक्ष में 10 नवम्बर को आमंत्रित किया गया है।
मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समिति के सदस्य सचिव सुरेश कुमार वर्मा की ओर से जारी वार्ता आमंत्रण की सूचना आज वाट्सअप पर प्राप्त हुई है। प्रदेश संरक्षक मदन मोहन व्यास ने बताया कि ग्रेड पे 3600 की एक सूत्रीय मांग पत्र पर तथ्यों सहित पूर्व में सकारात्मक वार्ता प्रशासन स्तर पर 20.10.2022 को होने के बाद बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च को स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें कि ग्रेड पे की मांग को लेकर मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य, मदन मोहन व्यास, गिरिजा शंकर आचार्य ने बीकानेर से जयपुर तक पैदल यात्रा शुरू कर दी थी। बाद में शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला के हस्तक्षेप पर उन्होंने यात्रा को एकबारगी स्थगित कर दिया। संयोजक आचार्य ने बताया कि 10 नवम्बर को होने वाली वार्ता के बाद मंच की ओर से आंदोलन की अगली रूपरेखा तय की जाएगी।