बीकानेर Abhayindia.com सावन माह में शहर में शिव भक्ति की सरिता बह रही है। सोमवार को सावन माह अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी। सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होने के कारण गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार किया गया।
सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होने के कारण गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतनाथ महादेव मंदिर में नोटों व सिक्कों से विशेष शृंगार किया गया। पंडित राजू महाराज ने बताया कि शिव प्रतिमा, शिवलिंग के शृंगार में 20,50,100 व 200 रुपए के नोटों के साथ ही सिक्कों से मनमोहक शृंगार किया गया। पूजन-अभिषेक के बाद आरती हुई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर से कोरोना के प्रकोप से बचाने की प्रार्थना की।