Monday, April 21, 2025
Hometrendingगुड न्‍यूज : बीकानेर सहित इन 4 जिलों में विकसित होंगे 10 नए...

गुड न्‍यूज : बीकानेर सहित इन 4 जिलों में विकसित होंगे 10 नए टूरिस्‍ट स्‍पॉट, यूनेस्‍को…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर सहित चार जिलों में पर्यटन विकास की नई उम्‍मीद जगी है। यूनेस्को जोधपुरजैसलमेरबाड़मेर और बीकानेर में दस नए पर्यटक केंद्र विकसित करेगा। इन पर्यटक केंद्रों में पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों के हस्तशिल्पलोक नृत्य संगीतरंगमंच आदि की प्राचीन विरासत देखी जा सकेगी।

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार और यूनेस्को ने इसके लिए एक समझौता किया है। राजस्थान की प्रमुख पर्यटन सचिव श्रेया गुहा और यूनेस्को के कंट्री डायरेक्टर एरिक फॉल्ट ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत यूनेस्को 42 महीने तक चारों जिलों में एक विशेष पर्यटन सर्किट तैयार करेगा।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

यूनेस्को अपनी परियोजना के तहत जोधपुर के 450, बाड़मेर के 550 और जैसलमेर बीकानेर के 250-250 लोक कलाकारों का चयन किया जाएगाजो अपने आने क्षेत्र की हस्तशिल्प और नृत्य संगीत की विधाओं को विश्व पर्यटन पटल पर ले जाएंगे। इससे इन जिलों में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत से लोग परिचित हो सकेंगे। प्रमुख सचिव श्रेया गुहा के अनुसारइस एमओयू के बाद इन चारों जिलों की सांस्कृतिक धरोहर देश दुनिया तक पहुंचेगी।

केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री मेघवाल और उच्‍च शिक्षा मंत्री भाटी रविवार को आएंगे, ये रहेगा शेडयूल

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular