







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में फर्जी सोसायटी बनाकर लाखों रुपए का सोना हड़प लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक महिला सहित छह नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी महेश कुमार सोनी पुत्र रामेश्वर लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने एकराय होकर फर्जी सोसायटी बना ली और उसका सोना हड़प कर धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर कैलाश कुमार सोनी पुत्र इंद्रचंद, इंद्रचंद सोनी पुत्र भंवरलाल, सुनील सोनी पुत्र इंद्रचंद, विकास सोनी पुत्र कैलाश सोनी, तारा देवी सोनी पत्नी कैलाश सोनी निवासी बी सेठिया गली रतनसागर कुएं के पास के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई राकेश कुमार को सौंपी गई है।



