Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजमाता सुशीला कुमारी का निधन, शहर में शोक छाया

राजमाता सुशीला कुमारी का निधन, शहर में शोक छाया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
former rajmata sushila devi
former rajmata sushila devi
Former Rajmata Sushila Kumari Bikaner
Former Rajmata Sushila Kumari Bikaner

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर राजपरिवार की महारानी एवं राजमाता सुशीला कुमारी का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। लालगढ़ स्थित अपने आवास पर उन्‍होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से शहर में शोक छा गया है। राजमाता पिछले काफी समय से अस्वस्थ थी। इसके बावजूद वे सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करतीं थी।उनका अंतिम संस्कार रविवार को सागर गांव में स्थित राजपरिवार के श्मसान घाट पर किया जाएगा। इससे पहले शनिवार को जूनागढ़ में उनकी पार्थिव देह के दर्शनों के लिए रखी जाएगी। बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी का अपनी दादी से बेहद लगाव रहा है।

आपको बता दें कि महाराजा करणी सिंह के निधन के बाद उन्हें सभी राजमाता के रूप में संबोधित करते रहे हैं। सुशीला कुमारी का जन्म 1929 में हुआ था। राजसिंह डूंगरपुर की बहन सुशीला कुमारी का जन्म डूंगरपुर राज परिवार में हुआ। उनका विवाह बीकानेर राजपरिवार में हुआ। सुशीलाकुमारी से मिलने वालों से राजस्थानी में ही बात करती थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular