




बीकानेर abhayindia.com घूंघट की ओट में राजनीति करने की परम्परा अब भी छूट नहीं रही। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को बीकानेर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र दाखिले के दौरान देखने को मिला। नामांकन दाखिल करने के लिए एक महिला कांग्रेस प्रत्याशी घूंघट की ओट में आई।
नामांकन के बाद मीडियाकर्मियों ने कैमरे के सामने घूंघट उठाने की बात कही थी उक्त महिला प्रत्याशी से मना कर दिया। हालांकि उनके साथ आई महिलाओं में भी आधी महिलाएं घूंघट में ही थी।
आप भी जानते हैं कि जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद भी अकसर देश की आधी आबादी घूंघट से बाहर नहीं निकल पाती। यही वजह है कि जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद अकसर उन्हें एक तरह सेरबड़ स्टैंप के रूप में ही प्रयोग किया जाता है।
बीकानेर नगर निगम : चुनावी मूड में आया बीकाणा, देखें- कलक्ट्रेट में नामांकन का माहौल…
बीकानेर नगर निगम चुनाव : …इसलिए भाजपा के नरेश जोशी ने कर दी टिकट वापस लौटाने की पेशकश





