Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरगहलोत ने कहा-...कोलायत में कॉलेज ... शर्म आनी चाहिए उनको

गहलोत ने कहा-…कोलायत में कॉलेज … शर्म आनी चाहिए उनको

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां बज्जू में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए आमजन से आगामी चुनाव में इन्हें उखाडऩे का आह्वान किया। गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनको शर्म आनी चाहिए, वो बीकानेर में कह कर चल गई कि कोलायत में कॉलेज खोल दूंगी। जबकि कॉलेज खोलने का काम हमने पहले ही कर दिया।

गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को काले रंंग से चिढ़ हो गई है। वो हम पर काले झंडे दिखाने का आरोप लगा रही है। मैंने कहा था कि हमने तो चालीस साल तक आपके (विपक्ष) के काले झंडे देखे हैं, लेकिन हमने हमेशा यह देखा है कि किसी को कोई तकलीफ होती है तभी वो काले झंडे दिखाता है। इसलिए हम विनम्र होकर ऐसे लोगों से मिलते भी थे। गहलोत ने आरोप लगाया कि हाल में मुख्यमंत्री बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही थी तो पता लगा रास्ते में करीब ढाई सौ किसान काले रंग के झंडे लेकर बैठे है। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को वहां से खदेड़ दिया, जबकि किसान अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर रोष व्यक्त करना चाहते थे। गहलोत ने कहा कि भाजपा के इस राज में किसान बुरी तरह दुखी हो गए है।

सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है, इसलिए अब सभी को एकजुट होकर इसे उखाडऩे के काम में लग जाना चाहिए। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास ठप हो गया है। कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा के राज में हमेशा ही किसानों का शोषण होता रहा है। इसलिए अब ऐसी किसान विरोधी सरकार को उखाडऩे का समय आ गया है।

गहलोत का बीकानेर में गर्मजोशी से स्वागत, पहुंच रहे हैं बज्जू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular