बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गणगौर के पावन पर्व पर जहाँ सभी जगह अपने-अपने स्तर पर मां गवरजा के गीतों को गाकर कुंवारी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा बासे की रस्म निभाई जा रही है। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन के सामने स्थित ‘चाण्डक निवास’ में बासे के गीत गाये गये।
राम चाण्डक के अनुसार कार्यक्रम में जहां एक ओर महिलाओं ने पुराने गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं आज की युवा पीढ़ी की युवतियों ने नये-नये फिल्मी गीतों, मारवाड़ी गीतों पर मधुर एवं सुरीली आवाज में गणगौर के गीत प्रस्तुत किये। सुश्री दीपिका चाण्डक व प्रिया चाण्डक ने गीतों के साथ-साथ संयुक्त नृत्य की प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गीतों के गायन में मुख्य रूप से गायत्री चाण्डक, सीमा, प्रिया, दीपिका, ईशिका, उमा, सुजाता, दुर्गा, विजया बाई, शिवानी व सोनल आदि ने प्रस्तुतियां दी।
क्रिकेट सट्टा : अभय इंडिया की खबर पर लगी मुहर, 17 सटोरिये गिरफ्तार
बीकानेर क्राइम न्यूज : अभी-अभी…… बी. सेठिया गली में ऑनलाइन जुएबाजी के ठिकाने पर दबिश