





बीकानेर Abhayindia.com अंशल सुशांत सिटी कॉलोनी में प्रथम देव गणपति की स्थापना धूमधाम से की गई। अंशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हिमांशु आचार्य ने बताया कि बुधवार शाम अंशल कॉलोनी में गणपति प्रतिमा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पारम्परिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित की गई। अंशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अमित व्यास, उपाध्यक्ष अर्चना थानवी, सह सचिव डॉ सुमन सुथार, कोषाध्यक्ष केशव दत्त पालीवाल व कॉलोनी के समस्त रहवासियों के अथक प्रयासों से ये कार्यक्रम किया गया। गणपति प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन के साथ महाआरती की गई। इसके बाद कॉलोनी निवासियों द्वारा दीपमालिका द्वारा गणपति का स्वागत किया गया।
सोसाइटी कार्यकारिणी ने एक बेहद ही सुलझे ढंग से आत्मीयता के साथ कॉलोनी रहवासियों व सोसाइटी सदस्यों ने एक जुट होकर कार्य विभाजन कर कॉलोनी को एक आदर्श कॉलोनी बनाने का संकल्प किया है। इसके लिए सर्वप्रथम सोसाइटी सदस्यों का विस्तार किया गया और इस दिशा में निरन्तर प्रयास जारी है। गणपति स्थापना पंडित राधाकिशन जी ओझा व बलदेव देराश्री द्वारा सम्प्पन करवाई गई।





