






बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में फल व सब्जी मंडी अब आमजन के लिए पूरे माह खुली रहेगी। बीकानेर फ्रूट वेज. मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स सोसायटी के उपाध्यक्ष बृजराज जोशी ने बताया कि अध्यक्ष शान्तिलाल साध की अध्यक्षता में फल सब्जी मंडी सोसाइटी कार्यकारिणी की अत्यावश्यक बैठक 13 मई 2025 को आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार मंडी की सामान्य छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
जोशी ने बताया कि अब भविष्य में रविवार और 1 एवं 16 तारीख को मंडी में कामकाज होगा। व्यावहारिक रूप से एक माह में स्टाफ (मुनीम, मजदूर एवं अन्य स्टाफ) को चार छुट्टी देय होगी, जो कि स्टाफ अपनी सुविधानुसार रख सकेगा। जो स्टाफ छुट्टी नहीं रखेगा उसको चार दिन का अतिरिक्त भुगतान दिया जायेगा। उपरोक्त निर्णय आगामी निर्णय तक प्रभावी रहेगा। त्यौहार के अवसर पर होने वाली छुट्टी पूर्ववत होती रहेगी।



