Saturday, February 1, 2025
Hometrendingप्रशासन शहरों के संग अभियान एक से, लीज होल्‍ड से फ्री होल्‍ड...

प्रशासन शहरों के संग अभियान एक से, लीज होल्‍ड से फ्री होल्‍ड पट्टे के लिए आदेश जारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 1 मई से नियमन शिविर शुरू होने जा रहे हैं। इस बीच, सरकार की ओर से छूट के आदेशों का दौर शुरू हो गया है। यूडीएच ने अब लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा लेने के लिए आदेश दिया है।

इसके तहत लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा लेने के लिए आवेदक को 50 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र देना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र की जांच होगी और निर्धारित शुल्क जमा कराने के लिए आवेदक को मांग पत्र जारी किया जाएगा। इस संबंध में बैंक या संबंधित वित्तीय संस्थान को भी सूचित किया जाएगा। यह राशि आवेदक की ओर से जमा कराने पर नया फ्री होल्ड पट्टा तैयार किया जाएगा। आवेदक को पट्टा देने से पहले पुराना लीज होल्ड पट्टा और समस्त चेन ऑफ डॉक्यमेंट की मूति प्रति कैम्प में जमा करानी होगी। कैम्प में नए फ्री होल्ड पट्टा का पंजीयन कराया जाएगा। आवेदक नया फ्री होल्ड पट्टा लेकर फोटो कॉपी निकाय में जमा कराएगा। यूडीएच ने एक और आदेश जारी कर जोनल डवलपमेंट प्लान पर 14 दिन में आपत्तिसुझाव मांगने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए जारी इस आदेश के तहत अगर न्यास चाहें तो इस अवधि को सात दिन और बढ़ाया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular