बीकानेर Abhayindia.com नीट व आईआईटी की प्रसिद़ध कोचिग संस्था अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीटयूट में 9 मई से 11वीं के आईआईटी व नीट के बैच प्रारंभ हो रहे हैं। इन बैच में सीनियर फैकल्टी ही 11वीं में अध्ययन कराएंगे। इन बैच में कम्पीटिशन के साथ–साथ कम्पलीट स्कूल का सैलेबस भी कवर कराया जाएगा। यदि किसी भी छात्र को किसी भी विषय में दिक्कत आती है तो उसके लिए एकस्ट्रा क्लास की व्यवस्था है।
आपको बता दें कि अभिप्रेरणा की फैकल्टी टीम ने गत वर्ष 130 में से 35 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में चयन कराया है। अभिप्रेरणा छात्रों को तनावरहित शिक्षा देने के लिए संपूर्ण संभाग में प्रसिदध है। गत वर्ष अभिप्रेरणा के छात्र देवांश ने बीकानेर में नीट टॉप किया था तथा सर्वाधिक प्रतिशत सलेक्शन का भी रिकॉर्ड बनाया था। अभिप्रेरणा की विशेषता है कि यहां सबसे कठिन फीजिक्स को शेखावटी के फीजिक्स गुरु एमपी सर पढाएंगे। गत वर्ष एमपी सर के पढाए दो छात्रों का आईएएस में भी चयन हुआ है। इसी के साथ अभिप्रेरणा में टारगेट व 12वीं के बैच भी प्रारंभ हो गए है। अधिक जानकारी के लिए 9829146352 पर या आईटीआई सर्किल स्थित कोचिंग के कैम्पस में भी संपर्क कर सकते हैं।