Sunday, January 26, 2025
Hometrendingबीजेएस रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, माणक मि....

बीजेएस रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, माणक मि. फ्रेशर, सुमन मिस फ्रेशर घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन रखा गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे डांस, गायन, गेम्‍स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड तथा व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक मापदण्डों के आधार पर विजेता विद्यार्थीयों में प्रथम वर्ष के छात्र माणक पुरी को मि. फ्रेशर तथा प्रथम वर्ष की छात्रा सुमन दुग्गल को मिस फ्रेशर घोषित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने मि. तथा मिस. फे्रशर को ताज तथा प्रतीक चिन्ह देकर स मानित करते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। मिस्टर चार्मिग व मिस चार्मिग प्रथम वर्ष की छात्रा छवि किराडू तथा छात्र नवनीत सुथार रहे। इसके साथ ही विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से छात्र कबीर खान को मिस्टर पर्सनेलिटी तथा छात्रा कोमल राठौड़ को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular