बीकानेर Abhayindia.com कोरोना काल में सामजिक संस्थाओं के साथ ही कर्मचारी संगठन भी सेवा कार्य में भागीदारी निभा रहे हैं।
उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ ने पहल करते हुए लालगढ़ स्थित रेलवे अस्पताल में सोमवार को 190 लीटर का फ्रीज भेंट किया और 2 हजार मास्क वितरित किए। मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री विजय सिंह भाटी व सहायक महामंत्री शौकत कोहरी के अनुसार अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए फ्रीज भेंट किया गया है।
रेलवे अस्पताल सीएमएस रमेश मांझी ने संघ की ओर से किए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर संघ की ओर से वर्कशॉप ब्रांच के अध्यक्ष मनमोहन ओझा, विजय सिंह चौहान, पीरचन्द तंवर, सुनिल शर्मा, दिनेश मील, कैलाशचन्द्र सैनी, मनीष कुमार चौधरी, पृथ्वीराज, पवन कुमार पाण्डे, रामचंद्र, विशाल पुरोहित मौजूद रहे। इसके साथ ही अस्पताल के डॉ.जी.के. दास, डॉ. आशुं मलिक, डॉ. अमित यादव व मैटर्न सविता कुमारी ने संघ के कार्यों के लिए पदाधिकारियों का आभार जताया।