







बीकानेर Abhayindia.com चिंतामणी जैन मंदिर ट्रस्ट प्रन्यास के तत्वावधान में डागा सेठिया चौक स्थिर महावीर भवन में चल रहा नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आज संपन्न हुआ। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर शारीरिक कष्टों के संबंध में विशेषज्ञ की सेवाएं लीं।
प्रन्यास के व्यवस्थापक ज्ञानचंद सेठिया ने बताया कि हरिसिंह पारख एवं विमला देवी पारख की स्मृति में लगाए गए शिविर के दौरान डॉ प्रज्ञा व्यास एवं उनकी टीम ने कमर दर्द, कंधा जाम, लकवा, कैंसर के साइड इफेक्ट्स को दूर करने, अपाहिज बच्चे, गुलियन बैरी सिंड्रोम, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अनिद्रा, भूख न लगना, मिर्गी, मोटापा, गैस, सरदर्द, अनियमित महावारी, घुटना दर्द आदि के रोगियों को न केवल मौके पर अभ्यास करवाया बल्कि दीर्घकाल तक चलने वाले उपचार के लिए आवश्यक कसरतें भी बताईं। शिविर में तीनों दिन अन्नपूर्णा पुरोहित, चित्रा आचार्य, राहुल, ज्योति सांखला, शोभा पारीक तथा इमरान ने सहयोगियों के रूप में सेवाएं दी। रोगियों को फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट के अलावा खान पान संबंधी सलाह भी उपलब्ध कराई गई। डॉ प्रज्ञा व्यास ने बताया कि इसी महावीर भवन में भविष्य में भी ऐसे ही शिविर लगाने का प्रयास किया जाएगा।



