








बीकानेर Abhayindia.com चिंतामणी जैन मंदिर ट्रस्ट प्रन्यास के तत्वावधान में डागा सेठिया चौक स्थिर महावीर भवन में 4 से 6 अप्रैल तक नि:शुल्क फिजियोथैरेपी शिविर लगाया जाएगा। शिविर में चिकित्सक एवं प्रशिक्षित वॉलेंटियर्स पूर्वाह्न ग्यारह बजे से दोपहर 2 बजे तक सेवाएं देंगे।
शिविर प्रभारी डॉ. प्रज्ञा व्यास ने बताया कि हरिसिंह पारख एवं विमला देवी पारख की स्मृति में लगाए जा रहे इस शिविर में कमर दर्द, कंधा जाम, लकवा, कैंसर के साइड इफेक्ट्स को दूर करने, अपाहिज बच्चे, गुलियन बैरी सिंड्रोम, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अनिद्रा, भूख न लगना, मिर्गी, मोटापा, गैस, सरदर्द, अनियमित महावारी, घुटना दर्द आदि रोगों का तत्काल ईलाज भी किया जाएगा और खुद रोगियों को संबंधित अभ्यास से परिचित कराया जाएगा, ताकि वे खुद अपनी सार संभाल भी कर पाएं।
शिविर में नि:शुल्क सेवाएं देने वाले दक्ष वॉलेंटियर्स में अन्नपूर्णा पुरोहित, चित्रा आचार्य, राहुल, ज्योति सांखला, शोभा पारीक, इमरान तथा शमीम शामिल रहेंगे। डॉ. व्यास ने बताया कि शिविर में फिजियोथैरेपी ट्रीटमेंट के साथ ही खान–पान संबंधी सलाह भी दी जाएगी।





