Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेररोटरी क्लब द्वारा 127 लोगों के नि:शुल्क कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण

रोटरी क्लब द्वारा 127 लोगों के नि:शुल्क कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रोटरी क्लब बीकानेर एवं रोटरी क्लब जयपुर मैजेस्टी के संयुक्त तत्वाशधान में 2 सितम्बर को रोटरी क्लब प्रांगण में आयोजित शिविर में 127 दिव्यांगों के नि:शुल्क एलएन 4 प्रोस्थेटिक हाथ का प्रत्यारोपण किया गया। शिविर का उद्घाटन शिवबाड़ी मठ के महन्त संवित् स्वामी सोमगिरी महाराज एवं एस. पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संवित् सोमगिरि महाराज ने असहाय लोगों की सहायता के लिए रोटरी क्लब की ओर से किये गये प्रयासों की सराहना की।

प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह हाथ तकनीकी रूप से बहुत ही उन्नत तथा दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। रोटरी क्लब के पूर्व प्रान्तपाल अरूण गुप्ता ने शिविर के मुख्य अतिथियों व दिव्यांगों का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब हमेशा तन-मन-धन से लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है तथा रोटरी क्लब के पारदर्शी कार्यों के कारण समाज का सहयोग भी हमें बराबर मिलता रहता है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय छिंपा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रोजेक्ट के कॉर्डिनेटर रोटे. मुकेश कुलरिया ने सभी रोटरी सदस्यों, भारत स्काउट गाईड टीम, रोट्रेक्ट सदस्यों तथा सनआर्क सॉफ्टवेयर के सीईओ रोटे. रजनीश व्यास व उनकी टीम के शानदार सहयोग की सराहना की। रोटेरी उपाध्यक्ष दिनेश आचार्य ने बताया कि नि:शुल्क कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण अब नियमित रूप से आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर में किये जा रहे है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular