Friday, December 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में चौपहिया वाहन चोरी का आरोपी पकड़ा गया

बीकानेर में चौपहिया वाहन चोरी का आरोपी पकड़ा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नयाशहर थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चोरी के आरोपी को दबोच लिया है। इसके अलावा एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। आरोपी ने गत 6 मार्च को चौखूंटी पुल के नीचे खडी क्रूजर गाडी चोरी की थी। आरोपी नितेश गुर्जर उम्र 23 साल निवासी दिदावली (भरतपुर) का रहने वाला है। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस अधीक्षक योगेश यादव व अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर दीपचंद के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया।

थानाप्रभारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस प्रकार का वाहन श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा है जिस पर थाना हाजा से टीम को तुरंत रवाना किया गया व टीम द्वारा वाहन का पीछा करते हुए श्रीगंगानगर रोड पर गांव बखुसर तहसीलल लूनकरणसर में वाहन को दस्तयाब किया गया व वाहन चालक नितेश गुर्जर को बाद पूछताछ प्रकरण हाजा मे गिरफतार किया गया व सहयोगी किशोर को निरूद्ध किया गया। टीम में थानाप्रभारी गोविन्दसिंह चारण, हैड कांस्‍टेबल राजेश कुमार, कांस्‍टेबल सुरेन्द्र शामिल रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular