





बीकानेर abhayindia.com पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. लाल थदानी के पिता मेठाराम थदानी के निधन पर बीकानेर से कांग्रेस नेता सोनूराज आसुदानी ने अजमेर मे उनके निवास पहुंचकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।
कांग्रेस नेता सोनूराज आसुदानी ने बताया कि थदानी परिवार शुरू से ही कांग्रेसी परिवार रहा है और मेठाराम थदानी के भाई अशोक पुरुषार्थी साहब केकड़ी के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।





