बीकानेर Abhayindia.com देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयन्ती चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर में सोमवार को छात्रावास समिति, चौधरी चरण सिंह विचार मंच बीकानेर एवं राजस्थान किसान यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत चौधरी चरण सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर की गई।
मुख्यवक्ता अल्का चौधरी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी आर्थिक नितियों को वर्तमान में भी प्रासंगिक बताया। सेवानिवृत तहसीलदार एवं कन्या छात्रावास समिति सदस्य चन्द्राराम आर्य ने चौधरी चरण सिंह को भारतरत्न सम्मान दिये जाने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक की केन्द्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा देश के किसान को उनके अनाज की उचित मूल्य (एमएसपी) की गारन्टी नहीं दी जाती है तब तक उन्हें भारतरत्न का सम्मान अधूरा ही है।
उन्होंने कहा कि सबको मिलकर चौधरी चरण सिंह के विचारों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना और उनके अधूरे कार्यो को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रृद्धांजलि है। कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास शिक्षण सेवा समिति के सभी सदस्यों के अलावा मुखराम कुकणां, मघाराम कस्वां, सुगनाराम राजेडू, अमर डूडी, प्रभुराम डूडी, सुखराम गोदारा, मनोज चौधरी, लेखराम डूडी, रेवन्तराम गोदारा, दीलिप सिंह माचरा, काशीराम मेघवाल, अशोक प्रेमी, प्रेम प्रकाश सारण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य चन्द्राराम आर्य के द्वारा छात्रावास की छात्राओं को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीरबलराम मुण्ड (कमाण्डो) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनफूल भादू द्वारा की गई।