नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार को और बिगड़ गई। उनका हाल-चाल जानने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एम्स प्रशासन के अनुसार वाजपेयी की हालत स्थिर बनी हुई है, उन्हें पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है।
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को पीएम मोदी को वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। इसके बाद स्मृति ईरानी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंची थीं। स्मृति ईरानी ने डॉक्टरों से मुलाकात कर वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूर्व पीएम वाजपेयी को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें यूटीआई इंफेक्शन, लीवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण भर्ती कराया गया। उनका इलाज एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा है।
गौरतलब है कि भाजपा के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।
लाल किले से पीएम मोदी ने किए 3 बड़े ऐलान, गगनयान, आयुष्मान और…