








जयपुर Abhayindia.com दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को हुए कार हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह पत्नी चित्रा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूर्व सांसद और उनका बेटा हमीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हरियाणा बॉर्डर के पास दिल्ली-मुंबई हाईवे पर अलवर जिले के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ जब तेज कार एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का चालक भी घायल हुआ है। घायलों को अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के पुत्र हैं। वह पहली बार 1999 में राजनीति में आए थे जब उन्होंने कांग्रेस के कर्नल सोनाराम के खिलाफ बाड़मेर-जैसलमेर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह हार गए थे। हालांकि, 2004 के चुनाव में उन्होंने कर्नल सोनाराम को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।





