







जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पूरे भारत चर्चा का विशेष बना हुआ है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियाँ एक दुसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगा रहे है। इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चुप्पी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। राजे ने आज इस संबंध में दो ट्विट किए है।
पहले ट्विट में राजे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान की जनता को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना से 500 से अधिक मौतें हो चुकी है और करीब 28,000 लोग कोरोना पॉजिटिव है।
#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
राजे ने कहा की ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले कर रही है। ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध सीमाएं लांघ दी है…ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या चरम पर है…और ये तो केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं।
#Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
राजे ने दुसरे ट्विट में कहा है की राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और भाजपा नेतृत्व पर दोष लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनात के बारे में सोचिए।



