








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गलता तीर्थ की उपेक्षा को लेकर भजनलाल सरकार पर हमला बोल दिया। इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। जयपुर कलक्टर बुधवार को गलता पीठ की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक लेंगे। आपको बता दें कि पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी भगवान के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन जब उनकी सेवा की बात आती है तो नाकाम साबित होती है।
गहलोत ने आरोप लगाया कि 23 दिनों से गलता जी तीर्थ में भगवान को फूल-माला तक नहीं चढ़ाई जा सकी। जिससे 521 साल पुरानी परंपरा टूट गई। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही करार देते हुए कहा कि जब प्रदेश की राजधानी में स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल की यह स्थिति है तो बाकी धार्मिक स्थलों का क्या हाल होगा। उन्होंने बीजेपी को ‘चुनावी हिंदू’ बताते हुए कहा कि यह पार्टी केवल चुनावी लाभ के लिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है, लेकिन जब धार्मिक स्थलों के रखरखाव की बात आती है तो कोई ध्यान नहीं देती।
आपको बता दें कि गहलोत के इस बयान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पिछले दो दिनों से यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ था।





