Saturday, September 21, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में भाजपा के पूर्व सांसद ने दिया इस्‍तीफा, वजह जानकर रह...

राजस्‍थान में भाजपा के पूर्व सांसद ने दिया इस्‍तीफा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में भाजपा के पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। खिलाड़ी लाल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया। बैरवा ने पत्र में लिखा कि ‘मैं खुद भाजपा की विचारधारा से अपने आप को नहीं जोड़ पाया। कांग्रेस विचारधारा मेरे खून में है।’

आपको बता दें कि पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान विधानसभा 2023 के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया था। बैरवा ने गहलोत को इसका जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद ही खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की थी और अब भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

बैरवा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया। उन्होंने पत्र में लिखा कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री (कांग्रेस) द्वारा अपने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की लालसा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस से बाहर करने का असफल प्रयास किया। पायलट साहब के गुट के लोगों के फोन टेप करवाए, जिसका लोकेश शर्मा (ओ.एस.डी. पूर्व मुख्यमंत्री) सविस्तार बता चुके है। मेरा भी फोन टेप करवाया गया, जो कि जांच का विषय है।

बैरवा ने कहा कि योजनाबंध तरीके के साथ मुझे भी पार्टी से निकाला गया। कुछ खास चापलूस लोगों की सिफारिश पर राजस्थान के इतने टुकडे-टुकडे कर दिए पंचायत समिति स्तर के क्षेत्रफल वालों को जिले बना दिए, समाज के टुकडे कर इतने सामाजिक बोर्ड बना दिए। जिनका स्वंय को भी पता नहीं 18% अनुसूचित जाति के लोगों के लिए आयोग को मैने वैद्यानिक दर्जे की बात की तो क्या गुनाह कर दिया। उन्‍होंने कहा कि अन्तिम छः माह में सरकार द्वारा लिए फैसलों की समीक्षा में चार बिन्दुओं पर समीक्षा हो मैं सरकार से मांग करता हूं। (1) जिले बनाना (2) सामाजिक बोर्ड बनाना (3) फोन टेपिंग मामला (4) अनुसूचित जाति आयोग को वैद्यानिक दर्जा वाला मामला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular