Saturday, January 11, 2025
Hometrendingमूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही इस कॉलोनी में खर्च होंगे 5...

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही इस कॉलोनी में खर्च होंगे 5 करोड़ रुपए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में 5 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाएं जायेंगे। कार्य गुणवता के साथ समय पर पूरे हो जाएं, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

डॉ. कल्ला रविवार को मुक्ता प्रसाद नगर में अपने अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि 4 करोड़ रूपये की लागत से सड़को का निर्माण तथा 1 करोड़ रूपये व्यय कर नालियों का निर्माण करवाया जायेगा। दोनों कार्यों के लिए संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई तथा ये कार्य शीघ्र शुरू हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में पानी की टंकी से घरों में पानी के कनेक्शन के सिस्टम में सुधार किया जायेगा। साथ ही कॉलोनी में सीवरेज के जो कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें शीघ्र प्रारंभ करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगीे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि कॉलोनी के पार्क को विकसित करने के लिए एक कमेटी का गठन करें तथा कमेटी द्वारा सुझाए गए कार्यों को करवाया जायेगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बीकानेर के विकास के लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध है। अगर किसी व्यक्ति कोई समस्या हो तो वे मुझे ई-मेल के माध्यम से जानकारी दे सकते है। समस्या का समाधान होने पर उन्हें ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। इस अवसर पर अरविन्द मिड्ढा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ऊंटों के करतब देखकर विदेशी सैलानी भी बोल पड़े ‘फेंटास्टिक है कैमल फेस्टिवल’

सावधान! कभी भी हो सकता है पुलिस थाने का स्टिंग ऑपरेशन

पुष्करणा बालिका छात्रावास के लिए भामाशाह आगे आएं : डॉ. कल्ला

नेता प्रतिपक्ष बनते ही कटारिया गरजे, बोले- ऐसे घेरेंगे सरकार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular