बीकानेर abhayindia.com सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय डूंगर महाविद्यालय में कला वाणिज्य एवं विज्ञान के स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध कक्षाओं में प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि आयुक्तालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है, जिनका ऑनलाइन सत्यापन 18 जुलाई तक कर दिया जावेगा। अंतरिम सूची का प्रकाशन 19 जुलाई को कर दिया जाएगा। डॉ. कौशिक बताया कि विद्यार्थी 24 जुलाई तक महाविद्यालय में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करवा सकेंगे। ई-मित्र में फीस भरने की अंतिम तिथि 25 जुलाई रहेगी। स्नातकोत्तर प्रवेश नोडल प्रभारी डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध में प्रवेश एवं फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि अब तक इस परीक्षा के लिए लगभग 550 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को नामांकन जारी कर महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर नामांकन संहित सूची चस्पा कर दी गई है। यह परीक्षा 13 जुलाई को महाविद्यालय के चित्रकला विभाग में 11 से 1 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को अपना फोटो पहचान पत्र एवम फीस की रसीद लाना आवश्यक होगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप : पहले सेमीफाइनल पर संकट के बादल! …तो फाइनल में पहुंच जाएगा भारत