







बीकानेर Abhayindia.com सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अनुज्ञा पत्र (फूड लाइसेंस) दिल्ली से जारी होने की प्रक्रिया के रोकने की मांग व्यापारियों ने उठाई है।
औद्योगिक वाद-विवाद शिकायत समिति के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल(कालू) ने एक पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं स्वास्थ्य मंत्री को भेजा है। मंगलवार को हुई बैठक में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया के साथ रमेश अग्रवाल ने कलक्टर के समक्ष अपनी बात रखी। अग्रवाल ने अवगत कराया कि बीकानेर का बड़ी उद्योग भी भुजिया, पापड़ की तरह लघु उद्योग की श्रेणी में आता है।
बड़ी उद्योग पर केन्द्र सरकार पहले से ही १२ प्रतिशत तक का टैक्स लगा चुकी है, इस कराण यह उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है। ऊपर से कोरोना संक्रमण के कारण व्यापार की स्थिति ओर विकट हो गई है। लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया यदि दिल्ली से शुरू होगी तो, लघु उद्योग तो दम तोड़ देंगे। हालातों को देखते हुए फूड लाइसेंस की प्रक्रिया दिल्ली से शुरू होने से रोका जाना चाहिए। इस मौके पर कलक्टर नमित मेहता, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू देवी के अलावा व्यापारी भी मौजूद रहे।



