Thursday, May 16, 2024
Homeबीकानेररेल कर्मचारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ, सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज...

रेल कर्मचारियों ने ली सत्यनिष्ठा की शपथ, सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  उत्तर पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार से सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आगाज किया गया। इसक विषय ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ रखा गया है।

इसके तहत सुबह 11 बजे जयपुर स्थित मुख्य कार्यालय में उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रबंधक आनंद प्रकाश ने सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यष्ठिा की सपथ दिलाई। शपथ में सभी को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहने, साथ ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ भी दिलाई। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जागरूकता सप्ताह मनाए जाने में कोरोना को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना की गई।

डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन…

केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से जारी डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। दोपहर 03:00 बजे सम्मेलन कक्ष में भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के प्रोफेसर सुनील महेश्वरी ने ऑन लाइन माध्यम से रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों को ‘भारतीय रेलवे पर नैतिक मूल्यों’ विषय पर व्याख्यान दिया।

इस सप्ताह के दौरान वेबिनार, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक का वीडियो के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। सभी मण्डलों, कारखानों एवं मुख्यालय पर 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

…तो करें यहां पर शिकायत

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने आम आदमी अथवा रेल यात्रियों से आह्वान किया है यदि वे रेलवे में किसी भी अधिकारी,कर्मचारी को भ्रष्टाचार करते हुए पाए तो तुरन्त हैल्पलाईन नम्बर 139 पर सूचित करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular