Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingश्रीगंगानगर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, मदद के लिए सेना...

श्रीगंगानगर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, मदद के लिए सेना बुलाई

Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर Abhayindia.com श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। हालातों को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। आगामी आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे। श्रीगंगानगर की आईएमडी वेधशाला में 224 एम.एम. बारिश दर्ज की गई है। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। पानी निकालने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। प्रशासन ने पानी निकासी के लिए 100 पंप सेट मंगवाए हैं।

आपको बता दें कि श्रीगंगानगर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने से शहर के मुख्य बाजारों, मार्गो, चौक चौराहों और यहां तक की कई बिल्डिंगों में पानी घुस गया है। नगर परिषद भी इस पानी को बाहर निकालने में सफल नहीं हो पाई है। एसडीआरएफ, बोर्डर होमगार्ड सहित रेस्क्यू टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बीते 48 घंटों से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय सहित सादुलशहर, केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, श्रीविजयनगर, पदमपुर, बींझबायला सहित जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और जलभराव जैसी स्थितियां देखी जा रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular