Friday, April 26, 2024
Hometrendingपिछली बार हारे पांच लाख से, अबकी बार उतारे सामने ये 8...

पिछली बार हारे पांच लाख से, अबकी बार उतारे सामने ये 8 दिग्गज, ताकि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर की जो लोकसभा सीट पांच लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीती थी, उसे हराने के लिए कांग्रेस ने अबकी बार तगड़ी रणनीति तैयार की है। पार्टी ने इस सीट से वैश्य कार्ड खेलते हुए ज्योति खण्डेलवाल को टिकट थमाया है।
ज्योति को जीताने के लिए पार्टी ने सीट क्षेत्र के सभी विधायकों व पूर्व में हारे प्रत्याशियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी है। साथ में ये निर्देश भी दिए हैं कि उनकी विधानसभा में लोकसभा चुनाव के दौरान मिले नतीजे ही उनका भविष्य तय करेंगे। आपको बता दें कि में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जयपुर शहर की आठ में से ५ सीटों पर जीत दर्ज की थी, इनमें सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्श नगर, बगरू और हवामहल सीट शामिल हैं।
कांग्रेस ने इस सीट से भाजपा को मात देने के लिए 8 बड़े नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें प्रतापसिंह खाचरियावास, महेश जोशी, रफीक खान, अमीन कागजी, अर्चना शर्मा, गंगा देवी, घनश्याम तिवाड़ी, विष्णु लाटा शामिल हैं।
https://abhayindia.com/bikaner-therefore-there-is-a-lot-of-electoral-speculation-on-ipl-matches/
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular