Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानविधानसभा की समितियों में बीकानेर के पांच विधायक शामिल

विधानसभा की समितियों में बीकानेर के पांच विधायक शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत वर्ष 2018-19 के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 16 अन्य समितियों का गठन किया है। इनमें बीकानेर जिले से विधायक मानिकचंद सुराना, गोपाल कृष्ण जोशी, सिद्धिकुमारी, किशनाराम और रामेश्वर लाल डूडी को भी विभिन्न समितियों में शामिल किया गया है। विधायक मानिकचंद सुराना को तीन समितियों में, जबकि जिले के अन्य विधायकों को एक-एक समिति में शामिल किया गया है।

पर्यावरण संबंधी समिति में भागीरथ चौधरी को सभापति मनोनीत किया गया है जबकि छोटू सिंह, रामचन्द्र, शंकरलाल शर्मा, धीरज गुर्जर, नवीन पिलानिया, कुंजीलाल, विवेक धाकड, कुं जगत सिंह तथा सुश्री सिद्धी कुमारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। पुस्तकालय समिति में किशनाराम को सभापति एवं कंवर लाल, बच्चू सिंह, रामनारायण, अशोक तथा गोलमा को सदस्य बनाया गया है।

जनलेखा समिति में प्रद्युम्न सिंह को सभापति मनोनीत किया है जबकि वि_ल शंकर अवस्थी, राम हेत सिंह यादव, निर्मल कुमावत, कैलाश भंशाली, अभिषेक मटोरिया, अर्जुनलाल, नारायण सिंह, गोविंद सिंह डोटासरा, मानिक चंद सुरानाा, रणधीर सिंह भींडर, डॉ. फूलचंद भिंडा, डॉ. बालू राम चौधरी, जोगाराम पटेल एवं प्रहलाद गुंजल को सदस्य मनोनीत किया गया है। प्राक्कलन समिति ख में गोपाल कृष्ण को सभापति एवं रामलाल शर्मा, हीरालाल नागर, श्रवण कुमार, संजना आगरी, द्रौपदी एवं अनीता को सदस्य मनोनीत किया गया है।

नियम समिति में अशोक गहलोत, रामेश्वर लाल डूडी, अशोक परनामी, हरी सिंह रावत, विश्वेन्द्र सिंह, सुन्दर लाल, प्रेमसिंह बाजौर, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अशोक एवं अनिता कटारा को सदस्य मनोनीत किया है। विधानसभा अध्यक्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे। विशेषाधिकार समिति में हीरालाल को सभापति एवं मानिक चंद सुराना, झाबर सिंह खर्रा, प्रहलाद गुंजल, मानवेन्द्र सिंह, दुलीचन्द डांगी, जीतमल , धीरज गुर्जर, मेवाराम जैन तथा डा. राजकुमार शर्मा, शिमला बावरी एवं अलका सिंह को सदस्य बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular